पत्रों के माध्यम

क) “तुम लोग गौतम से एरोग्राम मँगाकर हमको चिट्ठी लिखना।”


ऊपर के वाक्य पर ध्यान दो और किसी डाकघर में जाकर पता करो कि ‘एरोग्राम’ किसे कहते हैं। साथ ही यह भी पता करो कि पत्र भोजन के लिए वहाँ कौन-कौन से साधन उपलब्ध हैं?


ख) आधुनिक तकनीक द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करो। जैसे- ई-मेल, फैक्स आदि।


क) विदेश पत्र भेजने हेतु ‘एरोग्राम’ का प्रयोग अब बीते जमाने की बात हो गई है। डाकघरों में पत्र भेजने के अन्य साधनों की उपलब्धता के कारण भी लोगों का इस ओर रुझान कम हो रहा है।


ख) आधुनिक समय में ई-मेल द्वारा पत्र भेजने का चलन काफी बढ रहा है। हम कम्प्यूटर या मोबाइल में अकाउंट बनाकर विश्व में कहीं भी किसी भी व्यक्ति तक अपना सन्देश ईमेल अथवा फैक्स के माध्यम से भेज सकते हैं|


ईमेल डिजिटल सन्देश भेजने का एक साधन है जबकि फैक्स के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया सन्देश प्रिंटेड फॉर्म में प्राप्त हो जाता है|


1